मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: व्यापारी संघ ने सीएम कमलनाथ को बोला थैंक्स, ये है मामला

आचार संहिता के चलते शहर की मस्जिद के आसपास की दुकानों को 10 बजे बंद करा दिया जाता था, लेकिन अब उसकी टाइमिंग रात 1 बजे तक कर दी गयी है. इसके बाद व्यापारी संघ ने सीएम कमलनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

संजीव मोहन गुप्ता, व्यापारी संघ

By

Published : May 17, 2019, 11:04 PM IST

रीवा। व्यापारी संघ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव मोहन गुप्ता ने कॉफी हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर शहर में नए-नए कार्यों को करने के लिए लोगों से अपील भी की है.

संजीव मोहन गुप्ता ने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं रीवा कलेक्टर को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने शहर की कुछ जगहों की दुकानों के बंद होने की समय अवधि को बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया था कि मस्जिद के पास बनी दुकानें रात10 बजे के बाद बंद हो जाती हैं, जिससे व्यापारियों में आपसी मनमुटाव हो रहा था.

रीवा के व्यापारी संघ ने सीएम कमलनाथ को बोला थैंक्स

दरअसल, आचार संहिता के चलते शहर की मस्जिद के आसपास की दुकानों को 10 बजे बंद करा दिया जाता था, जबकि मुस्लिम परिवारों का कार्यक्रम रात्रि 12 बजे से शुरू होता है. वहीं व्यापारियों की यह मांग थी कि प्रशासन के द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता को ध्यान में रखते हुए दुकानें खुले रहने की अवधि को बढ़ाया जाए, जिससे आपसी मनमुटाव भी ना हो सके और लोग रात्रि तक खरीदारी भी कर सकें.

इसी बात को लेकर व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन पत्र देकर इस बात की सूचना दी और समस्या के निराकरण की मांग की थी. इसके बाद कलेक्टर नें आदेश पारित कर दुकानों की समय अवधि बढ़ाकर रात1 बजे तक कर दी है. अब व्यापारियों समेत खरीददारों को किसी प्रकार की समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details