रीवा। रूस पीछे चार दिनों से लगातार यूक्रेन पर भारी बमबारी कर तबाही मचा रहा है. यूक्रेन में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तबाही की ख़ौफनाक तस्वीरें देखने को मिल रही है. वहां फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स भी अब काफी मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. इन्हीं में से एक है रीवा की बेटी नुसरत जो जंग के बीच फिलहाल यूक्रेन के ब्लैक सी में भारी बमबारी के बीच फंसी हुई है. नुसरत ने वहां हो रहे हमले का वीडियो भेजा है.
रीवा की नुसरत यूक्रेन में अब भी फंसी
रीवा के 3 छात्र यूक्रेन पढ़ने गए थे, जिनमें से प्रज्जवल तिवारी सुरक्षित अपने घर लौट आए हैं. वहीं रीवा की साक्षी सिंह परिहार भी रोमानिया के बॉर्डर पहुंचकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है. लेकिन कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन से रीवा की एक और छात्रा ने अपने घर पर फोन करके सब हैरान करने वली खबर सुनाई. रीवा की बेटी नुसरत खान ने अपने पिता शकील खान को फ़ोन कर वहां के हालात के बारे बताया कि किस तरह वो बमबारी की बीच फंसी है और बंकर में शरण ले रखी है.
ब्लैक सी से 500 मीटर दूर भारी तबाही
यूक्रेन में फंसी रीवा की नुसरत खान के पिता शकील खान ने etv bharat से फोन पर बात करते हुए बताया कि रविवार की शाम नुसरत का फ़ोन आया था. उसने बताया कि वह युक्रेन के Black sea के इलाके में बने बंकर में कुछ अन्य साथियों के साथ छिपी हुई है. नुसरत ने जिस बंकर का सहारा लिया है, उसके ठीक 500 मीटर की दूरी में भारी तबाही मची हुई है. वहां पर लगातार बमबारी की जा रही है. नुसरत के पिता ने बताया कि जिस जगह पर नुसरत फंसी हुई है, उस जगह से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर रोमानिया व पोलैंड का बॉर्डर है. नुसरत द्वारा हेल्पलाइन नंबर व इंडियन एम्बेसी से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सहायता से प्राप्त नही हो पाई है.
युद्ध के बीच हो रही लूट-मार
नुसरत ने अपने पिता को बताया कि यहां रूस और यूक्रेनी सेना के बीच कोई फर्क समझ में नहीं आ रहा है. दोनों देशों के सैनिकों ने एक जैसी वर्दी पहन रखी है. Black sea के पास अब हर तरफ लोग एक दूसरे के साथ लूट करते दिखाई दे रहे हैं. नुसरत और दूसरे छात्र वतन वापसी की आस में एक बंकर में छिपकर बैठे हैं और भारत सरकार से वतन वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं.
(Rewa student stuck in Black Sea of Ukraine)