रीवा। जिले में महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए तीसरी बार 'रन फॉर गर्ल्स' मैराथन का आयोजन किया गया, जो अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से शुभारंभ होकर कलेक्ट्रेट में समाप्त हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संभागायुक्त डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा और आयोजक डॉक्टर राकेश पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
'रन फॉर गर्ल्स' मैराथन में महिलाओं को शिक्षा के प्रति किया गया प्रोत्साहित - Run for girls marathon organized in rewa
रीवा में 'रन फॉर गर्ल्स' मैराथन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया.
महिला मैराथन का आयोजन
ये मैराथन महिलाओं को शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए आयोजित की गई थी. इस दौड़ में 500 से अधिक बालिकाएं शामिल हुई, जहां प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया.
Last Updated : Jan 5, 2020, 1:04 PM IST