रीवा। सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों सराफा व्यापारी से हुए लूट का खुलासा हो गया है. पुलिस की टीम ने लूट की इस वारदात में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान भी बरामद किया है.
लूट का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि सिंगरौली से अपनी शादी कराने रीवा आए तीन बदमाशों ने यहां अपना एक गिरोह बना लिया और लोगों के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे. लूटपाट भी ऐसी जिसकी कोई कल्पना ही नहीं की जा सकती, फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ अपने आदमियों को खड़ा करने के बाद ये आरोपी लोकेशन सेट किया करते थे और बड़े व्यापारी की तलाश में खड़े हो जाते थे.
जब कोई बड़ा व्यापारी गुजरता तो सीधे धावा बोला करते थे. ऐसे ही लूटपाट की वारदात को इन अपराधियों ने सर्राफा व्यापारी के साथ अंजाम दिया, जिसमें सराफा व्यापारी के तकरीबन ढाई लाख रुपए तक के सोने चांदी के जेवरातों को लूट ले गए. लूट की शिकायत सराफा व्यापारी ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और आरोपियों की धरपकड़ की जा सकी, एक के बाद एक आरोपियों के नाम खुलने लगे और पूरी घटना में शामिल 9 आरोपियों के शामिल होना पाया गया, जिन्हें पुलिस की टीम ने धर दबोचा.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये अपराधी ऐसी ही कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सर्राफा व्यापारी से लूटे गए सभी सामानों को पुलिस ने बरामद किया है, इसके अलावा अभी पूछताछ जारी है.