मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात भर की बारिश से तरबतर रीवा, सड़कों पर भरा पानी

सोमवार को हुई बारिश के चलते रीवा में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है.

road logged with water post heavy rain in rewa
रीवा में हुई जोरदार बारिश

By

Published : Jul 6, 2020, 10:30 PM IST

रीवा। शहर में रविवार देर रात से हो रही बारिश ने आज पूरे शहर को भिगो दिया है और तमाम शहर की सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वही प्रशासनिक अमला मामले पर अब तक अनभिज्ञ बना हुआ है.

दरअसल, रीवा शहर में देर रात से हो रही तेज बारिश ने सोमवार को प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है और लगातार हो रही बारिश ने समूचे शहर को भिगो दिया है. वही शहर के तमाम सड़कों में अब लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है, इसके अलावा रीवा शहर के ग्रामीण इलाकों से शहरों को जोड़ने वाली एक पुलिया के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया है और लोग जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं. इस पुलिया में बीते दिनों कई जाने जा चुकी हैं. लेकिन प्रशासन ने इस पर किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की और एक बार फिर आज पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा है.

दरअसल प्रशासन के द्वारा शहर भर में पानी निकासी को लेकर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं बनाई गई है, जिसके कारण अभी पानी सड़कों पर भरा है और लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details