मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: सीवरेज निर्माण स्थानीय लोगों के लिए बना मुसीबत का सबब, खुदी हुई सड़कों से मार्ग हुआ अवरुद्ध

शहर के जिन इलाकों में सीवर लाइन डालने का काम हो चुका है, वहां सड़कों का रखरखाव न किए जाने के कारण राहगीरों के चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है. स्थानीय निवासी का कहना है कि कंपनी के इस रवैया से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, कंपनी सीवर लाइन डालने के लिए रोड खोद देती है, लेकिन काम पूरा हो जाने के बाद दोबारा उसका निर्माण नहीं किया गया.

खुदी हुई सड़कें

By

Published : Jun 20, 2019, 12:59 PM IST

रीवा। निजी कंपनी की मनमानी और लापरवाही के चलते तय समय में सीवरेज का काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाया है. नगर प्रशासन भी कंपनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है. बारिश होने के कारण खुदी हुई सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

खुदी हुई सड़कों से लोग परेशान

शहर के जिन इलाकों में सीवर लाइन डालने का काम हो चुका है, वहां सड़कों का रखरखाव न किए जाने के कारण राहगीरों के चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है. स्थानीय निवासी का कहना है कि कंपनी के इस रवैया से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, कंपनी सीवर लाइन डालने के लिए रोड खोद देती है, लेकिन काम पूरा हो जाने के बाद दोबारा उसका निर्माण नहीं किया गया. बारिश होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार धरना भी दिया, लेकिन अब तक नगर निगम ने कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव का कहना है, कि कोई भी अधूरा काम नहीं छोड़ा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी को यह आदेश दिया गया है कि बारिश का समय आ गया है इसलिए पहले नाली का काम पूरा करें, उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details