रीवा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को रीवा जिले के एसएफ ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन शहर के सबसे बड़े मैदान में किया जा रहा है. इस सभा में सीएम कमलनाथ समेत तमाम कांग्रेसी नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रीवा में शुक्रवार को करेंगे जनसभा, एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा - चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को रीवा जिले के एसएफ ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन शहर के सबसे बड़े मैदान में किया जा रहा है.
तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शहरयार खान रीवा पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के पहले रीवा में रोड शो के लिए आए थे. कांग्रेस आलाकमान के दौरे को सफल बनाने के लिए प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया और पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल शहर में जनसंपर्क करेंगे.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि जिले में राहुल गांधी रीवा लोकसभा प्रत्याशी के हक में सभा करने आ रहे हैं. इस सभा में रीवा लोकसभा की 8 विधानसभा से लगभग एक लाख लोग आने वाले हैं.