मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती, बीच बाजार से दिनदहाड़े किया युवक का अपहरण - Rewa Crime News

रीवा जिले के नवागत पुलिस कप्तान को पदभार ग्रहण करते ही शहर के अपराधियों ने चुनौती दे दी है. समान थाना क्षेत्र से दिन-दहाड़े एक युवक का अपहरण हो गया लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण आरोपियों का जत्था पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका है.

Rewa Kidnapping Case
रीवा युवक का अपहरण

By

Published : Apr 2, 2023, 8:57 PM IST

रीवा के अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती

रीवा। जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब पुलिस का तनिक भय नहीं है. शायद यही कारण है कि शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित शॉपिंग मार्केट से एक युवक का दिन-दहाड़े अपहरण हो गया. इस घटना के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. इलाके के लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि अपहरण की जानकारी के बाद पुलिस शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई थी.

शहर में नाकाबंदी:घटना शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित शॉपिंग मार्केट के सामने की है. यहां पर गुलाब नगर निवासी प्रदीप सिंह बघेल अपने 2 दोस्तों के साथ दोपहर पानीपुरी खा रहा था. इस दौरान कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने युवक को जबरन वाहन में बैठा लिया. अपहरण की घटना के बाद उसके 2 साथी थाने पहुंचे. पुलिस को वारदात की जानकारी दी. अपहरण की बात सुनकर पुलिस एक्टिव हुई और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी गई.

इंदिरा नगर में अपहृत को छोड़ा:घटना के बाद अपहरणकर्ता, अपहृत युवक को आधे घंटे के बाद इंदिरा नगर में छोड़कर फरार हो गए. युवक के अपहरण की पूरी वारदात शॉपिंग मार्केट के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. पुलिस अब अपहृत युवक से पूछताछ कर रही है. पीड़ित प्रदीप सिंह ने बताया की आरोपियों ने रास्ते में उसके साथ गाड़ी के भीतर मारपीट की है.

अपहृत का आरोप:अपहृत युवक का कहना है कि ''उसका अपहरण करने वाले सोनू सिंह सेंगर, गोलू सिंह, पिंटू के साथ इनके ही कुछ साथी हैं जो यूनिवर्सिटी इलाके में रहते हैं. वे लोग किसी अभिषेक नाम के युवक को बुलाने की बात कह रहे थे. क्योंकि, आरोपियों की नशीली कफ सिरप अभिषेक के पास रखी थी. कुछ दिन पहले इन्हीं लोगों ने अभिषेक की गाड़ी छीनकर उसे अपने नाम से ट्रांसफर करा लिया था.''

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस:मामले पर एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, ''अपहृत युवक पुलिस को मिल गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. घटना की मुख्य वजह क्या है इसका पता लगाया जा रहा है. घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. फुटेज की भी जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details