रीवा। जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब पुलिस का तनिक भय नहीं है. शायद यही कारण है कि शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित शॉपिंग मार्केट से एक युवक का दिन-दहाड़े अपहरण हो गया. इस घटना के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. इलाके के लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि अपहरण की जानकारी के बाद पुलिस शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई थी.
शहर में नाकाबंदी:घटना शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित शॉपिंग मार्केट के सामने की है. यहां पर गुलाब नगर निवासी प्रदीप सिंह बघेल अपने 2 दोस्तों के साथ दोपहर पानीपुरी खा रहा था. इस दौरान कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने युवक को जबरन वाहन में बैठा लिया. अपहरण की घटना के बाद उसके 2 साथी थाने पहुंचे. पुलिस को वारदात की जानकारी दी. अपहरण की बात सुनकर पुलिस एक्टिव हुई और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी गई.
इंदिरा नगर में अपहृत को छोड़ा:घटना के बाद अपहरणकर्ता, अपहृत युवक को आधे घंटे के बाद इंदिरा नगर में छोड़कर फरार हो गए. युवक के अपहरण की पूरी वारदात शॉपिंग मार्केट के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. पुलिस अब अपहृत युवक से पूछताछ कर रही है. पीड़ित प्रदीप सिंह ने बताया की आरोपियों ने रास्ते में उसके साथ गाड़ी के भीतर मारपीट की है.