रीवा।जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से युवक के अपहरण का अजब मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाले एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस को गुमराह करने के साथ ही युवक ने अपनी आवाज बदलकर अपने घर में फोन लगा कर 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की. मंगलवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम को युवक के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हुई. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो युवक के द्वारा रची गई अपनी ही झूठी अपहरण की कहानी के राज का पर्दाफाश हो गया. युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ है की उसे पैसो की जरूरत थी जिसके लिए उसने टीवी में क्राइम शो देखकर खुद के अपहरण की साजिश रची.
साजिश में भाई था शामिल: मंगलवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम को बैकुंठपुर निवासी 21 वर्षीय रोहित कुशवाहा के अपहरण होने की सूचना उसके परिजनों ने दी थी. पुलिस कंट्रोल रूम में युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई. पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तत्काल बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की और अलग अलग स्थानों में अपह्रत युवक की तलाश शुरू कर दी. पूरे मामले में साइबर की एक टीम को भी लगाया गया जिसके बाद युवक के फोन को ट्रैस करते हुए पुलिस उस तक पहुंच गई और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफलता हासिल की. बताया गया कि अपहृत युवक ने खुद के अपहरण की कहानी खुद से ही रची थी.
4 बच्चों समेत बीवी को मायके छोड़ नाबालिग साली के साथ फरार हुआ था जीजा, अब गिरफ्तार