मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान का विरोध, युवा कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ - Disputed statement of BJP MP Janardan Mishra

अपनी कार्यप्रणाली और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं. जनार्दन मिश्रा ने महिलाओं और बच्चियों पर टिप्पणी की है. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद जनार्दन मिश्रा को सद्बुद्धि दिलाने के लिए हवन किया है.

After the statement of MP Janardhan Mishra, Youth Congress performed a havan to provide goodwill
सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान का विरोध

By

Published : Jun 13, 2020, 8:42 PM IST

रीवा। अपनी कार्यप्रणाली और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं. जनार्दन मिश्रा ने महिलाओं पर टिप्पणी की है. जिसके विरोध में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद जनार्दन मिश्रा को सद्बुद्धि दिलाने के लिए हवन किया है. सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान का कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान का विरोध

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद जनार्दन मिश्रा को सद्बुद्धि दिलाने के लिए हवन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा को मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया. इतना ही नहीं उनके इलाज का खर्चा उठाने की भी बात कही है.

युवा कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को सांसद के विषय में विमर्श करने की आवश्यकता है. क्योंकि रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा जिस तरह से हर रोज अनर्गल बातें करते हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि सांसद मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने को लेकर बीते दिन सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था .इस दौरान कुपोषण के मुद्दे पर बात करते हुए सांसद ने महिलाओं और बच्चियों पर टिप्पणी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details