मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VHP का घर-घर आमंत्रण, पीले चावल के साथ दिया जा रहा न्योता, दीपोत्सव मनाने का किया आग्रह - वीएचपी पीले चावल बांटे

Rewa VHP Door to Door Invitation: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसी को लेकर रीवा में विश्व हिंदू परिषण के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं. साथ ही दीपोत्सव मनाने का आग्रह कर रहे हैं.

VHP invitation ram temple
पीले चावल के साथ राम मंदिर का न्योता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 12:13 PM IST

पीले चावल के साथ राम मंदिर का न्योता

रीवा। अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निमार्ण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. अगामी 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके चलते हर कोई राम मय राष्ट्र बनाने के लिऐ अपनी अपनी श्रम आहुति दे रहा है. कुछ एसा ही देखने को मिला है रीवा शहर में. यहां पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने घर घर पहुंच रहें हैं. VHP पदाधिकारियों ने लोगों को पीले चावल सौंपकर उनसे 22 जनवरी के दिन हर घर दीपोत्सव कर दीपावली मनाने का आग्रह किया.

22 जनवरी को राम मंदिर का उदघाटन:अगामी 22 जनवरी का हर किसी को बेसबरी से इंतेजार है, क्योंकि इस तारीख को देश एक बार फिर राम मय होने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा और इसी दिन अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी बड़े धूम धाम से किया जाना है. इसके लिए देश और विदेश की जानी मानी हस्तियों के अलावा साधु संत, राजनेता, फिल्मी जगत से जुड़े कलाकार भी इस खास दिन के लिऐ अयोध्या में आमंत्रित किए गए हैं.

VHP पीले चावल के साथ बांट रहे न्योता:जबसे राम मंदिर के उद्घाटन के तारीख की घोषणा की गई है तब से लेकर लगातार देश भर में चारों ओर राम नाम की धूम मची हुई है. ऐसे में भगवान राम से गहरा नाता रखने वाली संस्था विश्व हिंदू परिषद कैसे पीछे रह सकती है. राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे के साथ रीवा में न्योता बांटने की शुरुआत कर दी है. आगामी 22 तारीख के लिए VHP के लोग घर-घर जाकर बकायदा उन्हें पीले चावल के साथ आमंत्रित कर रहे हैं. साथ ही लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों पर दीपोत्सव कर घरों को रोशन करें और दीपावली बनाए. घर पर मीठे पकवान बनाए और मंदिरों में भजन कीर्तन करें.

VHP पदाधिकारी क्या बोले:विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी प्रदीप पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वर्ष 1528 से हिंदू समाज कई सालों से मंदिर बनने का इंतेजार कर रहा था. लगभग 600 सालों के बाद अब हिंदू समाज को गर्व हो रहा है की अयोध्या में राम मंदिर का निमार्ण हो रहा है और 22 जनवरी को राम मंदिर के उदघाटन समारोह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अयोजन किया जाना है. जिसके चलते घर घर दीपावली बनाई जाएगी.''

Also Read:

पीले चावल देकर दीपावली बनाने का आग्रह:VHP के पदाधिकारी ने बताया कि ''विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर उनसे अपील कर रहे हैं कि सभी लोगों ने एक दीपावली कार्तिक मास में मनाई थी. अब एक दीपावली माघ मास में 22 तारीख को बननी चाहिए. जिसकी गूंज पूरी दुनिया में जाए. उसी के उपलक्ष्य में हमारे द्वारा घर-घर जाकर अक्षत चावल के साथ लोगों को निमंत्रण देकर आमंत्रित किया जा रहा है कि सभी लोग अपनें घरों में दीपोत्सव कर दीपावली बनाए और मीठे पकवान बनाकर मंदिरों में भगवान के विजय मंत्र का जाप और भजन कीर्तन करें.''

Last Updated : Jan 10, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details