रीवा। अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निमार्ण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. अगामी 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके चलते हर कोई राम मय राष्ट्र बनाने के लिऐ अपनी अपनी श्रम आहुति दे रहा है. कुछ एसा ही देखने को मिला है रीवा शहर में. यहां पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने घर घर पहुंच रहें हैं. VHP पदाधिकारियों ने लोगों को पीले चावल सौंपकर उनसे 22 जनवरी के दिन हर घर दीपोत्सव कर दीपावली मनाने का आग्रह किया.
22 जनवरी को राम मंदिर का उदघाटन:अगामी 22 जनवरी का हर किसी को बेसबरी से इंतेजार है, क्योंकि इस तारीख को देश एक बार फिर राम मय होने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा और इसी दिन अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी बड़े धूम धाम से किया जाना है. इसके लिए देश और विदेश की जानी मानी हस्तियों के अलावा साधु संत, राजनेता, फिल्मी जगत से जुड़े कलाकार भी इस खास दिन के लिऐ अयोध्या में आमंत्रित किए गए हैं.
VHP पीले चावल के साथ बांट रहे न्योता:जबसे राम मंदिर के उद्घाटन के तारीख की घोषणा की गई है तब से लेकर लगातार देश भर में चारों ओर राम नाम की धूम मची हुई है. ऐसे में भगवान राम से गहरा नाता रखने वाली संस्था विश्व हिंदू परिषद कैसे पीछे रह सकती है. राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे के साथ रीवा में न्योता बांटने की शुरुआत कर दी है. आगामी 22 तारीख के लिए VHP के लोग घर-घर जाकर बकायदा उन्हें पीले चावल के साथ आमंत्रित कर रहे हैं. साथ ही लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों पर दीपोत्सव कर घरों को रोशन करें और दीपावली बनाए. घर पर मीठे पकवान बनाए और मंदिरों में भजन कीर्तन करें.