रीवा। समाज की सेवा करने का ऐसा नशा शायद आपने कभी नहीं देखा होगा, लेकिन रीवा के रहने वाले एक समाज सेवी ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान के तहत एक ऐसी ही अनोखी पहल की है. दरअसल समाज सेवी सुजीत द्विवेदी पिछले कई सालों से समाज सेवा के कार्य से जुड़े हैं और नशा मुक्ति को लेकर वह अक्सर अपने परिवार के साथ मिलकर तरह-तरह के अभियान चलाते हैं. इस बार उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए एक अनोखी पहल की है, उन्होंने अपनी पत्नि, बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ओवर ब्रिज के नीचे बैठकर लोगों के जूतों में फ्री की बूट पॉलिश की और नशे से दूर रहने की सलाह दी.
समाज सेवी परिवार की अनोखी पहल: समाज सेवी सुजीत द्विवेदी शहर के पद्मधर कॉलोनी के रहने वाले हैं और शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष हैं. सुजीत पिछले 20 वर्षों से भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं और सारा जीवन उन्होंने एक धोती के सहारे व्यतीत करने का संकल्प भी ले रखा है. समाज सेवी का मात्र एक लक्ष्य है कि कैसे भी हो समाज को नशे से दूर रखना है. इस नेक कार्य में उन्हें परिवार का भी भरपूर सहयोग मिलता है. पीछले कई सालों से अब तक वह तरह-तरह के नशा मुक्ति आभियान चला चुके हैं, जिसमे नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है. समाज सेवी सुजीत अबतक 18,500 से भी ज्यादा लोगों को नशा से मुक्ती दिलाने कामयाब भी हुए हैं.
नशा मुक्ती के लिए चलाया अनोखा जारुकता आभियान:बीते दो दिन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया था और इसी अभियान के तहत समाज सेवी सुजीत ने अनोखी पहल की शुरुआत की. समाज सेवी सुजीत ने परिवार के साथ ओवर ब्रिज के नीचे बैठकर लोगों के जूतो में फ्री की बूट पॉलिश की और नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक भी किया.