मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Sisters Drown नहर में नहाने गई 3 सगी बहनें डूबी, सभी की मौत, घर में पसरा मातम - रीवा की बच्चियां नहाने के दौरान नहर में डूबीं

रीवा में नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची नहर में नहाने के दौरान डूबी, तो डूबती बच्ची को बचाने के दौरान दो और बच्चियों डूब गईं और तीनों की मौत हो गई(Rewa three sisters drowned). मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से तीनों बच्चियों के शव निकलवाये. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया. एक ही परिवार की बताई जा रही हैं तीनों बच्चियां.

rewa sisters drown in canal
रीवा की बहनें नहर में डूबीं

By

Published : Dec 18, 2022, 4:07 PM IST

रीवा की बच्चियां नहाने के दौरान नहर में डूबीं

रीवा।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. रविवार को 3 सगी बहने नहर में नहाने के लिए गई थीं. एक बच्ची नहर में नहाने के दौरान डूबी, तो डूबती बच्ची को बचाने के दौरान दो और बच्चियों डूब गईं और तीनों की मौत हो गई(Rewa three sisters drowned). स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से तीनों बच्चियों के शव निकलवाए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है.

नहर में नहाने के दौरान बच्चियों की मौत: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा ग्राम में रविवार उस वक्त हड़कंपमच गया, जब एक ही परिवार की 3 सगी मासूम बहनों की नहर में नहाने के दौरान मौत हो गई. रविवार सुबह लगभग 11 बजे तीनों बहनें नहाने के लिए घर के पास ही नहर में गई थीं. तभी अचानक छोटी बहन नहाते वक्त नहर में डूब गई(Rewa girls drown in canal while taking bath). छोटी बहन को डूबता देख उसकी दोनों बड़ी बहनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी नहर में डूब गईं.

Anuppur Children Drowned: मध्य प्रदेश एक ही परिवार के 3 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूबे, डूबने से हुई तीनों की मौत

पुलिस जांच में जुटी:बच्चियों के पिता शिव कुमार साकेत मजदूरी का काम करने बाजार गए थे. हादसे की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. शिव कुमार साकेत ने बताया कि, उनकी 7 संतान थी, जिसमें 4 बेटियां और 3 बेटे हैं. मृतक तीनों बेटियों में से एक बच्ची रेशमा साकेत बालिग थी, जबकि रेशू और रन्नु साकेत नाबालिग थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों बच्चियों के शवों को नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details