मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में चोरी के फिराक से घर में घुसा चोर, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी गिरफ्तार - रीवा में कुर्सी चोरी करता चोर पकड़ा गया

रीवा से चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक चोर रिटायर्ड चिकित्सक के घर घुसा. जैसे ही वो सामान लेने सीढ़ी से ऊपर चढ़ा, पीछे से आए घरवालों ने उसे दबोच लिया. सीसीटीवी के लगे स्क्रीन के जरिए घर वाले चोर पर नजर बनाए हुए थे.

rewa thief enter house arrest
रीवा में चोरी के फिराक से घर में घुसा चोर

By

Published : Jan 16, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:03 PM IST

चोरी के फिराक से घर में घुसा चोर

रीवा।शहर के समान थाना क्षेत्र से चोरी की एक वारदात सामने आई है, जहां देर रात घर के अंदर घुसते ही घर में मौजूद लोगों ने एक चोर को चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. घटना की वारदात को अंजाम देने के लिए एक शातिर चोर देर रात घर के मेन गेट को खोलकर अंदर घुसा ही था की घर के लोगों ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया. चोर को इसकी भनक भी नहीं थी. घर में मौजूद लोग सीसीटीवी की मदद से उसके करतूत पर नजर बनाए हुए थे. यह पूरा घटनाक्रम घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

चोर की करतूत पर फिरा पानी:घटना तकरीबन 3 दिन पुरानी है. शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित उर्हट मोहल्ले में देर रात बड़े ही शातिराना तरीके से एक चोर घर का दरवाजा खुला देख अंदर प्रवेश कर गया, लेकिन उसे यह पता नहीं था की घर के अंदर मौजूद लोग सीसीटीवी की मदद से उसपर नजरे जमाए हुए थे. चोर घर का गेट खोलकर जैसे ही अंदर घुसा और सीढ़ी से चढ़कर ऊपर की ओर जाने लगा, तभी घर के सभी लोगों ने पीछे से आकर चोर को दबोच लिया. चोर की पूरी करतूत घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि मकान मालिक की ओर से मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है. चोर को हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया.

MP के स्टाइलिश चोर! लग्जरी गाड़ी लेकर पहुंचे चोरी करने, आहट होने पर दीवार फांद भागे, देखें CCTV फुटेज

घर के अंदर घुसते हुए दिखा चोर: उर्हट मोहल्ले के निवासी रिटायर्ड चिकित्सक डॉ अशोक चतुर्वेदी के घर देर रात एक चोर चोरी की नीयत से उनके घर में घुसा था. चोर घर का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसा, लेकिन उस वक्त घर के सभी सदस्य जाग रहे थे. उनकी नजर घर के अंदर लगे सीसीटीवी स्क्रीन पर पड़ी, जिसमें चोर घर के अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया. चोर जैसे ही गेट खोलकर अंदर घुसा और सीढ़ियों के माध्यम से वह घर की दूसरी मंजिल की ओर जाने लगा, तभी घर के लोगों ने पीछे से आकार चोर को दबोच लिया.

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details