सिंधिया की शॉट से भाजपा नेता का सिर फटा रीवा।चुरहट में हवाई अड्डे की आधारशिला रखने रीवा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डे के बाद इटौरा बाईपास में स्थित नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण किया है. लोकार्पण के उपरांत ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए उतर आए. जैसे ही उन्होंने बैटिंग शुरू की तभी उनके बल्ले से निकली एक शॉट पास खड़े भाजपा नेता के सिर में लग गई. जिससे उसका सिर फट गया और वहां से खून बहने लगा. भाजपा नेता को तत्काल इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी तो मैं जवान हूं! अपनी 'गुगली' से दिग्विजय सिंह ने विरोधियों के मुंह किये बंद
लेदर की बॉल होने के कारण फटा सिरः दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के बाद नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करने के लिए गए थे. लोकार्पण के तत्काल बाद उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. उनके लिए तत्काल बल्ला मंगवाया गया. एक व्यक्ति गेंदबाजी करने लगा. जिस समय सिंधिया बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय वहां मौजूद सभी लोग उन्हें चारो ओर घेरकर खड़े हो गए. शायद उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि सिंधिया अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. इसी कारण उनकी शॉट पास खड़े कार्यकर्ता के लग गई. चूंकि बॉल लेदर की थी इसलिए उसकी सिलाई यानी ग्रिप से माथे में कट लग गया. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल मंडल उपाध्यक्ष विकास मिश्रा के स्वयं भी फील्डर की भूमिका में थे. इसके बावजूद वह बॉल को सिर में लगने से नहीं रोक पाए.
सिंधिया की शॉट से भाजपा नेता का सिर फटा MP: सीहोर में क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट की पिच पर गौतम गंभीर संग CM शिवराज ने लगाए चौके-छक्के
सिंधिया व विधायक हालचाल जानने अस्पताल पहुंचेःकार्यकर्ताचोट लगती देख ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद भाजपा नेता के पास गए और उनका हालचाल जाना. जब उन्होंने देखा कि उसके सिर से खून बहने लगा है, तो वह उन्हें पकड़कर अपनी कार के पास ले गए और वहां से उन्हें अन्य लोगों के साथ संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया. संजय गांधी अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ता का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज उचित ढंग से किया जा रहा है. घायल बीजेपी नेता से मिलने स्वयं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला और कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.