रीवा। नीमच जिले के जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब रीवा जिले के सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रीवा किले के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है. रीवा नगर निगम का अमला विधायक के निवास पर मौजूद है.
बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित, रीवा किले को प्रशासन ने किया सील - रीवा किले को किया गया सील
11:03 June 29
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह कोरोना पॉजिटिव
सकलेचा के संपर्क में आए ज्यादातर विधायकों ने कोरोना जांच कराई थी, जिसमें अधिकतर विधायक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं आज विधायक दिव्यराज सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रीवा जिले में हड़कंप मच गया है. राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए भाजपा के तमाम विधायक एकत्रित हुए थे, जहां पर अधिकांश विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में भी आए थे, उन्हीं में विधायक दिव्यराज सिंह का नाम भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक दिव्यराज सिंह ओमप्रकाश सकलेचा के पास ही बैठे थे. जिसके बाद रीवा आते ही विधायक दिव्यराज सिंह ने अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर लिया था. आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके निवास स्थान को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
विश्व की दूसरी महामृत्युंजय भगवान की प्रतिमा रीवा जिले के किला परिसर में ही विराजमान है, जिसके कारण भगवान भोलेनाथ के दर्शन को लेकर अब भी लोगों का तांता लगा हुआ है. लेकिन क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किए जाने के बाद लोग अब भगवान भोलेनाथ के दर्शन से वंचित हैं और किला परिसर के बाहर से ही दर्शन कर रहे हैं, विधायक दिव्यराज सिंह अपने पैतृक निवास रीवा किला में ही रह रहे हैं और यहीं पर उन्हें आइसोलेट किया गया है.