रीवा/सीधी।रीवा जिले से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक बीमार बूढ़ी महिला को गांव की महिलाओं ने ही मिलकर खाट के सहारे अस्पताल पहुंचाया. सिस्टम को शर्मशार करती और सरकार के विकास यात्रा की पोल खोलती तस्वीर देख आपकी आंखें भी नम हो जाएगी. ये बूढ़ी महिला बीमार थी, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया, लेकिन गांव की सड़क पक्की नहीं होने की वजह से घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसी कारण बूढ़ी महिला को खाट पर लेटाकर महिलाओं ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं सीधी से भी एक तस्वीर सामने आई है, जहां सड़क हादसे में हुए मौत के बाद शव को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं आई, जिसके बाद कचरा वाहन का शव ले जाने के लिए इंतजाम किया गया.
महिला को खाट पर लेटाकर पहुंचाया अस्पताल:एक तरफ सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है और जनता के सामने उनके हित में तमाम कार्य करने का दावा कर रही है. इस बीच एक तस्वीर देख आप हैरान रह जाएंगें, रीवा के देवरी सेगरान गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गांव में पक्की सड़क न होने के चलते एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. इसकी वजह से बीमार बूढ़ी महिला को गांव की ही महिलाओं ने खाट पर लेटाकर इलाज के लिए अस्पताल लाया. यह शर्मनाक तस्वीर शुक्रवार की है और इसी दिन इस गांव में विधायक पंचूलाल प्रजापति विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे, फिर क्या था विधायक जी का नाराज महिलाओं ने जमकर विरोध किया. गुस्साई महिलाओं ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई.