मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Road Accident: साइकल सवार को टक्कर मारकर पुल के नीचे लटका ट्रैक्टर, जानें कैसे हुआ हादसा - रीवा ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी

रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक हादसा हो गया. हादसे में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक छात्र को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

rewa road accident
रीवा सड़क हादसा

By

Published : Feb 21, 2023, 11:03 PM IST

रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में टमस नदी के पुल में मंगलवार शाम एक हादसा हो गया. हादसे में साइकल सवार छात्र को ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी और ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गया. हादसे में घायल हुए साइकल सवार छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी.

Rewa Road Accident तीन सड़क हादसे, स्कूली पिकअप में 2 बच्चियों की मौत, तीन ट्रक आपस में टकराए

पुल की रेलिंग तोड़ लटका ट्रैक्टर: बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के सामने एक युवक आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे साइकल सवार छात्र को टक्कर मार दी और खुद अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग में जा घुसा. हांलाकि ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए उसी में लटक गया नहीं तो ट्रैक्टर सीधे गहरी नदी में जा गिरता. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. हादसे में घायल छात्र को अंदरूनी चोटें आई थी जिसके चलते चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया.15 वर्षीय छात्र देउपा गांव का निवासी है और वह बघेडी में संचालित महात्मा गांधी ने कक्षा 8 का अध्यनरत छात्र है.

Rewa Road Accident: तेज रफ्तार का शिकार हुए 30 स्कूली बच्चे, 2 की मौत..घायलों का इलाज जारी

जांच में जुटी पुलिस: हादसे के बारे में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया की चाकघाट थाना क्षेत्र में पुल के ऊपर एक ट्रैक्टर जा रहा था. सामने से आ रहे एक बालक को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रैक्टर पुल की रेलिंग से टकरा गया. हादसे में ट्रैक्टर पुल की रेलिंग में फंस गया और वह पुल के नीचे गिरने से बाल बाल बचा. हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नही आई है. घटना की पड़ताल की जा रही है की ट्रैक्टर की गति तेज थी या फिर कोई का अन्य कोई कारण था. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details