रीवा।सगरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे दो ऑटो रिक्शा पर कहर बनकर टूट पड़ी. तेज रफ्तार कार ने 2 ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार सभी यात्री ऑटो के बाहर जा गिरे. भीषण हादसे में ऑटो सवार 2 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे में कार सवार को भी चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया.
तेज रफ्तार कार और दो ऑटो के बीच जोरदार टक्कर:घटना सगरा थाना क्षेत्र के टिकुरी मोड़ के पास की है. दोपहर 12 बजे के तकरीबन टिकुरी मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. जब सामने की ओर से आ रहे दो ऑटो और रीवा की ओर से जा रही एसयूवी कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी ऑटो में बैठे यात्री ऑटो से बाहर जा गिरे. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी, जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.