मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Road Accident: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की जोरदार टक्कर, 1 बच्ची की मौत कई घायल - रीवा सड़क हादसा

रीवा में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जहां स्कूली बच्चों से भरी पिकअप और बस की जोरदार टक्कर (Rewa Road Accident) होने से 1 बच्ची की मौत हो गई. इस घटना में कई लोग घायल हैं, फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:52 AM IST

बस और स्कूली वाहन में जोरदार टक्कर:

रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पटियारी गांव के समीप आज भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन और बस की जोरदार टक्कर हुई और पिकअप वाहन में सवार स्कूली बच्चों में से 1 बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. (Rewa Road Accident) घटना में एक दर्जन से अधिक बच्चों को चोटें भी आईं हैं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम के द्वारा घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बस और स्कूली वाहन में जोरदार टक्कर:दरअसल डभौरा की ओर से जवा जा रही बस और रामबाग से पनवार की तरफ स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन आपस में टकरा गई. इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार स्कूल की 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तकरीबन 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि घनघोर कोहरे की वजह से तेज रफ्तार चल रहे वाहनों में जोरदार भिड़ंत हुई, इसके अलावा हादसे में दर्जन से अधिक बच्चों को चोटें आई हैं.

एडीपीओ का परिवार हादसे का शिकार, कार के कई पलटी खाने के बाद हुआ चमत्कार

स्कूल वाहन चालक के कारण हुआ हादसा:हादसे के समय बस के पीछे जा रहे बाइक सवार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, पिकअप वाहन की लापरवाही के चलते दोनों वाहनों की टक्कर हुई. हादसे के बाद खुद प्रतक्षदर्शी ने घायल बच्चों को पिकअप वाहन से बाहर निकाला, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल बच्चो को अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों का इलाज जारी है. पनवार थाना प्रभारी दिलीप सिंह दाहिया ने बताया कि,"डाभौरा की ओर से बस आ रही थी, तभी सामने से आ रही स्कूली बच्चों से भरी पिकअप की उससे जोरदार टक्कर हो गई. कोहरा घना होने के कारण ही संभवतः घटना हुई है, घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे फिर कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details