मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के बेटे संग सात फेरे लेंगी रीवा की राजकुमारी, हरीद्वार में होगा विवाह - मध्यप्रदेश न्यूज

रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ सात फेरे लेंगी. शादी के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है.

रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

By

Published : Oct 14, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:10 PM IST

रीवा। टीवी एक्ट्रेस और रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह आज शादी के बंधन में बंधने वाली है. मोहिना सिंह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हरिद्वार में सात फेरे लेंगी. सुयश और मोहिना के शादी के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है. बताया जा रहा है कि शादी में दोनों परिवारों के रिश्तेदार और करीबी शादी में शामिल होंगे.

रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

मोहिना सिंह रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद स्टार प्लस पर आने वाला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहिना सिंह कार्तिक की बहन कीर्ति सिंघानिया के रोल में नजर आई थीं, जहां वे चर्चा में आईं. मोहिना टीवी के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. वो रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी एनी बडी कैन डांस' में नजर आ चुकी हैं.

रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

मोहिना सिंह राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वो रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और काफी रॉयल जिंदगी जीती हैं. मोहना ने इसी साल 8 फरवरी को सुयश से सगाई की थी. सगाई की रस्मों का आयोजन रीवा में हुआ था.

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details