मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Police Shootout: TI की हालत स्थिर, गोली मारने के 7 घंटे बाद आरोपी SI का सरेंडर, ब्लड डोनेट करने उमड़े शहरवासी - ब्लड डोनेट करने उमड़े शहरवासी

रीवा के सिविल लाइन पुलिस थाने में TI को गोली मारने (Rewa Police Shootout) वाले SI ने घटना के 7 घंटे बाद गुरुवार रात करीब 10 बजे सरेंडर कर दिया. TI को गोली मारने के बाद SI ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया था. वहीं, TI की हालत स्थिर है. ICU में उनका ट्रीटमेंट जारी है. ट्रीटमेंट के लिए भोपाल व जबलपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाया गया है.

Rewa Police Shootout
TI की हालत स्थिर, गोली मारने के 7 घंटे बाद आरोपी SI का सरेंडर

By

Published : Jul 28, 2023, 7:08 AM IST

TI की हालत स्थिर, गोली मारने के 7 घंटे बाद आरोपी SI का सरेंडर

रीवा।गुरुवार को शहर के सिविल लाइन थाने के अंदर हुई गोलीकांड की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. दोपहर तकरीबन 2:30 बजे थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा अपने कक्ष में बैठकर फाइलों की जांच कर रहे थे. इसी दोरान SI बीआर सिंह वहां पहुंच गए. बातचीत के दौरान SI ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और TI के सीने पर तानकर फायरिंग कर दी. डरे सहमे अन्य पुलिस कर्मी घायल टीआई को लेकर तत्काल मिनर्वा अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया. घटना के बाद SI ने खुद को TI के ऑफिस में कैद कर लिया. वारदात के 7 घंटे बाद आरोपी SI ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. (Rewa Police Shootout)

SI बीआर सिंह का विवादों से नाता :आरोपी SI बीआर सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. वह कुछ दिन पहले तक सिविल लाइन थाने में ही पदस्थ थे. TI हितेंद्र नाथ शर्मा के अधीनस्थ वह काम कर रहे थे. किसी बात को लेकर 4 दिन पूर्व ही SI बीआर सिंह को लाइनहाजिर किया गया गया था. इससे वह काफी नाराज थे. उन्हे लगता था कि लाइनहाजिर कराने में कहीं न कहीं TI हितेंद्र नाथ शर्मा का हाथ है. गोलीकांड के बाद मिनर्वा अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल TI का ICU वार्ड में इलाज शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद भी वह TI के सीने में धंसी गोली को निकाल पाने में असफल रहे. इसके बाद भोपाल और जबलपुर से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बुलाई गई. भोपाल और जबलपुर से दो डॉक्टरों की स्पेशल टीम को रीवा बुलाया गया, जो देर रात तक रीवा पहुंची.

लोगों ने किया टीआई के लिए रक्तदान :गोली लगने से टीआई का काफी खून बह गया, जिससे उनकी हालात अब भी नाजुक बनी हुई है. इस दौरान अस्पताल में उस्पथित कई समाजसेवियों ने टीआई को अपना रक्तदान किया. अस्पताल में मौजुद हर किसी के जुबान पर सिर्फ TI के सकुशल होने की बात थी. इधर, सिविल लाइन थाने में TI के कक्ष में कैद आरोपी SI बीआर सिंह किसी से भी बातचीत करने के लिए राजी नहीं था. बताया जाता है कि आरोपी SI नशे की हालत में था. उसके पास सर्विस रिवॉल्वर के अलावा एक लाइसेंसी पिस्टल भी थी. पुलिस को डर था कि कहीं वह दोबारा किसी पर फायरिंग न कर दें.

बड़ी मुश्किल से किया सरेंडर :घटना के कुछ घंटे बाद SI के परिजन भी सिविल लाइन थाने पहुंचे और उन्होंने उससे बातचीत कर समझाइश दी. घटना के 7 घंटे बाद आरोपी SI ने पुलिसकर्मियो से बातचीत करनी शुरू की. आखिरी में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह SI से मिलने TI के कक्ष में पहुंचे, जिसके बाद आरोपी SI ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी SI के पास से पुलिस की टीम ने एक लोडेड सर्विस रिवॉल्वर और लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद एडिशन एसपी अनिल सोनकर आरोपी SI बीआर सिंह को अपने साथ किसी अन्य स्थान पर ले कर चले गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी SI का ऑडियो वायरल :आरोपी SI ने TI के कक्ष में कैद होकर एक स्थानीय पत्रकार द्वारा फोन पर की गई बातचीत का ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया में देर रात वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में SI द्वारा कहा जा रहा है "मैंने आज तक कोई अधर्म नहीं किया. किसी चीज के अति होगी तो सहन नहीं होगा. मैंने तो केवल उसे गोली छुआई है, लेकिन बवंडर तो एसा मचा है जैसे वह मर गया हो. निशाना लगाके मारूंगा तो कोई बचेगा. उसको तो केवल एहसास कराया है कि तू अन्याय मत कर. टीआई ने राजनीति कर मेरा ट्रांसफर पुलिस लाइन में करा दिया." (Rewa Police Shootout)

ABOUT THE AUTHOR

...view details