रीवा।जिल के सिविल लाइन थाना में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब थाना प्रभारी चेंबर से गोली चलने की आवाज आई. आनन-फानन में पुलिस स्टाफ जब थाना प्रभारी के कक्ष में पहुंचा तो देखा थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा लहूलुहान पड़े हैं और एसआई (SI) बीआर सिंह बंदूक ताने खड़े है. किसी तरह स्टाफ ने घायल थाना प्रभारी को कक्ष से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. आरोपी एसआई को कक्ष में ही बंद कर दिया. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी एसआई टीआई के चैंबर में कैद है. इस बात की जानकारी एसपी ने दी.
आरोपी SI को 4 दिन पहले किया गया था लाइन हाजिर:बताया जा रहा है की SI बीआर सिंह सिविल लाइन थाना में पदस्थ है. कुछ दिन पहले उसे किसी कारण से लाइन हाजिर किया गया था. जिसका दोषी वो थाना प्रभारी को मान रहे थे. गुरुवार दोपहर आरोपी SI थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को कक्ष में अकेला पाकर उनसे विवाद करने लगा. इसी दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और कंधे में फायर कर दिया. गोली कंधे में जा धंसी. गोली की आवाज सुनकर स्टाफ अंदर पहुंचा और किसी तरह एसआई को समझाते हुए घायल टीआई को कक्ष से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
वारदात के दौरान नशे में था SI: बताया जा रहा है की उप निरीक्षक बीआर सिंह काफी नशे में था. वहीं लाइन हाजिर होने से काफी नाराज था. स्टाफ ने घायल TI को प्राइवेट अस्पताल मिनर्वा में भर्ती कराया. जहां खून चढ़ाने सहित अन्य इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया, लेकिन गोली नहीं निकाल पाए. अब भोपाल और जबलपुर से डॉक्टरों की टीम को रीवा बुलाया गया है. जो ऑपरेशन कर गोली निकालेंगे. फिलहाल TI की हालत सामान्य है.वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने कहा की "किसी बात को लेकर SI और TI के बीच विवाद हुआ था. जिस पर उन्होंने गोली मार दी. TI का इलाज जारी है. अभी उनकी हालत सामान्य बनी हुई है. वहीं SI ने खुद को थाने में TI के कक्ष में बंद रखा है. जिन्हें समझा कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है."