रीवा।कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लॉकडाउन में ढील के बाद रीवा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले की संभावना को देखते हुए रीवा पुलिस सभी धार्मिक जगहों पर बैनर-फ्लैक्स लगाएगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पोस्टर लगवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
हाथ में बैनर लिए पुलिस कर्मी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए रीवा में सभी धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिससे लोगों में जागरूकता लाई जा सके.
रीवा एसपी आबिद खान ने बताया की कोविड-19 से बचाव के लिए पोस्टर में अंकित सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क और हाथों को सेनिटाइज करने जैसे निर्देशों के बारे में बताया गया है. उनके मुताबिक इन पोस्टरों को रीवा के तमाम थाना प्रभारियों द्वारा सभी धार्मिक स्थलों के बाहर लगवाए जाएंगे.
एसपी ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद से लोगों की धार्मिक स्थलों पर भीड़ को देखते हुए रीवा पुलिस ने इस प्रकार का कदम उठाया है. ताकि कोरोना की जंग में रीवा वासियों को सफलता मिल सके. रीवा पुलिस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से जागरूक करेगी.