रीवा।नशे के खिलाफ रीवा पुलिस ने कार्रवाई की है. प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन की तलाशी ली. जिसके अंदर से भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप बरामद हुई. पुलिस की टीम ने तस्कर से नशीली कफ सिरप की 1320 शीशी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 62 हजार रुपये है. पकड़े गए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई, जिससे पूछताछ की जा रही है.
नशीली कफ सिरप का सप्लायर फरार :मौके से नशीली कफ सिरप का सप्लायर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. नशीली कफ सिरप का तस्कर अमित कुमार कुशवाहा उर्फ राजा निवासी सिरमौर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी बड़े है शातिराना अंदाज से नशीली कफ सिरप का परिवहन करते थे और किसी शक न होने पाए. इसके लिए तस्कर लग्जरी वाहन का इस्तेमाल करते थे. पहले तस्करों द्वारा हनुमना थाना क्षेत्र के रास्ते सिरप की सप्लाई की जाती थी. लेकिन कई बार पकड़े जाने के बाद तस्करों ने अपना रूट बदल दिया.