रीवा।बिछिया थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 15 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप कंटेनर तथा कार में पकड़ी है. गांजे की अनुमानित कीमत तकरीबन दो करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस टीम ने छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने बताया कि बिक्री के लिए यह खेप उड़ीसा से रीवा लाई जा रही थी, जिसे मुखबिर की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ रोड में घेराबंदी कर दबोच लिया गया.
2 करोड़ 25 लाख रुपये का 15 क्विंटल गांजा बरामद
मध्य प्रदेश सरकार नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में रीवा पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा रीवा पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा है. शनिवार को एक बार फिर रीवा के बिछिया थाना पुलिस ने गोविंदगढ़ रोड से आ रही एक कंटेनर वाहन और कार्य वाहन से तकरीबन 15 क्विंटल गांजा की खेप पकड़ी. गांजे की अनुमानित कीमत दो करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई में पुलिस की टीम ने छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी किया है.