मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के गहने चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - रीवा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया

रीवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी करने वाले दो आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है.

रीवा पुलिस मे गिरफ्तार किए दो चोर

By

Published : Oct 17, 2019, 2:19 AM IST

रीवा। नगर पुलिस ने लाखों के गहने की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है. थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इन दोनों आरोपियों से लाखों रूपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किए दो चोर

रीवा आईजी चंचल शेखर के निर्देश में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत जिले की समस्त पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर है. वहीं पुलिस के द्वारा कोशिश की जाती है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, इसी कोशिश में रीवा पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया की इसमें दो आरोपियों राकेश गौड़ और सुनील गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपियों ने कुबुला है कि उन्होंने कुल 10 चोरियां की हैं. आरोपियों के पास सोने की बड़ी एवं छोटी सोने के लॉकेट जैसे कई गहने बरामद किए गए हैं. इस पूरे सामान की कीमत कुल ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details