मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: पुलिस के हत्थे चढ़ा मूर्ति चोर गिरोह, लंबे समय से थी तलाश - दुर्लभ अष्टधातु

रीवा जिले और उसके आसपास के इलाकों में स्थित मंदिरों से लगातार मुर्तियों के चोरी होने का मामला सामने आ रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इस गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

मूर्ति चोरी का मामला

By

Published : Oct 22, 2019, 7:53 AM IST

रीवा। शहर की पुलिस ने मंदिरों से भगवान की मूर्ति, घंटी और दीप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने कई दुर्लभ अष्टधातु, चांदी और पीतल की मूर्तियां बरामद की हैं. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है.

लंबे अरसे से विंध्य क्षेत्र के कई मंदिरों से मूर्तियों के चोरी होने की घटनाएं हो रही थी. रीवा पुलिस हत्या के एकमामले की जांच कर रही थी, उसी दौरान एक गिरोह पुलिस का हाथ लगा. इस गिरोह से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो मूर्तियों के चोरी होने का राज उजागर हो गया, गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

इस गिरोह से पुलिस ने कई मुर्तियां बरामद की हैं. अब पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस के कुछ सदस्य पहले से ही वांटेड हैं, वही कुछ अन्यजेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details