Rewa Boy Abhyudaya Singh: छोटी उम्र में बड़ा कमाल! डेढ़ साल के अभ्युदय की रिटेल कंपनी में एंट्री, कर रहा कपड़ों के ब्रांडिग - रीवा का अभ्युदय सिंह
जो उम्र दुनियादारी सीखने के लिए काफी कम मानी जाती है, उस उम्र में रीवा जिले का एक बच्चा देश की बड़ी ऑनलाइन कंपनी में कपड़ों की ब्रांडिंग कर रहा है. अभ्युदय सिंह की उम्र अभी महज 18 महीने है. लेकिन इतनी कम उम्र में ही वह परिवार जिले और देश का नाम रोशन कर रहा है.
रीवा के अभ्युदय की रिटेल कंपनी में एंट्री
By
Published : Jul 9, 2023, 9:17 PM IST
डेढ़ साल की उम्र में कर रहा कपड़ों के ब्रांडिग
रीवा।जिले में टेलेंट की कोई कमी नहीं है, यहां के कलाकर और बच्चे हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रहे हैं. फिर वह चाहे खेल की दुनिया हो या फिर एक्टिंग की. या फिर ऑनलाइन बाजार की दुनिया ही क्यों न हो. हाल ही में रीवा का रहने वाला ढाई साल का एक बच्चा रेवासं द्विवेदी सबसे बडी ऑनलाइन कंपनी में कपड़ों की ब्रांडिंग करते दिखा था. लेकिन अब इससे भी कम उम्र के बच्चे यानी की 18 माह के अभ्युदय सिंह ने उसी सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी में इंट्री कर दी है. इतनी कम उम्र में जहां बच्चे ठीक से बोल नही पाते वहां अभ्युदय इस कंपनी के लिए ऑनलाइन शॉप में कपड़ों की ब्रांडिंग करते दिख रहा है.
रीवा के बच्चे दे रहे अच्छे अच्छों को मात:रीवा के नन्हे बच्चे इन दिनों समूचे देश में अपना नाम रोशन कर रहें हैं. इस उम्र में जहां बच्चे ठीक से चल और बोल नहीं पाते, वहीं ये छोटे और क्यूट से बच्चे अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़कर इतनी कम उम्र में ही अपने माता पिता का नाम रौशन कर रहे हैं. यहां तक पहुंचने में लोगों को एक अरसा बीत जाता है और वहीं मात्र कुछ लोगों को ही इस मुकाम तक पहुंच पाने में कामियाबी हासिल होती है. पर इन नन्हें और प्यारे बच्चों ने तो कमाल ही कर दिया है. बड़े-बड़े स्टार को पीछे छोड़ते हुए यह स्टार किड्स ऑनलाइन शॉप में कपड़ों के ब्रांडिंग करते दिखाई दे रहे हैं.
रीवा के अभ्युदय की रिटेल कंपनी में एंट्री
18 माह के बच्चे की ऑनलाइन शॉप में एंट्री: रीवा के इंद्रानगर में रहने वाले अंबुज सिंह चंदेल पेशे से एक कांट्रेक्टर हैं. जबकि उनकी पत्नि गायत्री सिंह चंदेल एक प्राइवेट कॉलेज में एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. इनका 18 माह का एक बेटा अभ्युदय सिंह चंदेल है जिसने डेढ़ साल की उम्र में ही सबसे बडी ऑनलाइन कम्पनी में एंट्री मार कर सब को आश्चर्य में डाल दिया है. जो भी इस बच्चे के बारे में सुनता है वह अपने दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो जाता है.
रिटेल कंपनी ने किया था अभ्युदय का फोटो शूट:डेढ़ वर्षीय अभ्युदय के माता पिता बताते हैं कि ''अभ्युदय जब लगभग 1 वर्ष का था तब उन्होंने उसकी कुछ तस्वीरें इंदौर की एक रिटेल कम्पनी की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की थीं. इसके बाद कास्टिंग कंपनी के अधिकारियों ने फोन कर बच्चे का फोटो शूट कराने के लिए इंदौर बुलाया था. परिजन अभ्युदय को लेकर इंदौर गए, जिसके बाद रिटेल कम्पनी ने बच्चे का फोटो शूट किया और अप्रूवल के लिए कई जानी मनाई बड़ी कंपनियों में भेज दिया.''
अभ्युदय कर रहा कपड़ों की ब्रांडिग:कुछ समय बीता और इसके बाद अभ्युदय का चयन सबसे बड़ी ऑनलाइन कम्पनी ने अपने ऑनलाइन शापिंग बजार के लिए कर लिया. इसके बाद बच्चे को दोबारा रिटेल कंपनी बुलाया गया, जहां पर आनलाइन कम्पनी ने अपने कंपनी के ब्रांड वाले कपड़े पहनाकर दोबारा बच्चे का फोटो शूट किया. बाद में कंपनी ने अपने ऑनलाइन शॉप के ऑफिशियल एप में बच्चे की फोटोग्राफ्स शेयर की जहां पर डेढ़ साल का अभ्युदय अब सबसे बड़ी ऑनलाइन कम्पनी के ब्रांडेड कपड़ों की वैल्यू बढ़ाता दिखाई दे रहा है.
मां बोलीं-गौरवान्वित कर रहा अभ्युदय:अभुदय की मां गायत्री सिंह ने ETV BHARAT से बात करते हुए कहा कि ''इतनी कम उम्र में बच्चे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इसके लिए पूरा परिवार खुद को गौरवानवित महसूस कर रहा है. बच्चा बड़ा होकर और भी उपलब्धियां हासिल करें इसके लिए वह भगवान से प्राथना करती हैं.'' अभ्युदय की मां गायत्री सिंह ने कहा कि ''अगले माह एक बार फिर से वह बच्चे को लेकर फोटो शूट के लिए इंदौर स्थित रिटेल कंपनी जाने वाली हैं जहां पर कास्टिंग कम्पनी अभ्युदय का फोटोशूट करेगी. जिसके बाद अभ्युदय आगे चलकर किसी भी क्षेत्र, बेवसिरीज या फिर अन्य प्लेटफार्म पर जा सकता है.