मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 31, 2023, 2:36 PM IST

ETV Bharat / state

प्रधान आरक्षक को महिला से हुआ प्यार, आपत्ति जताने पर पति को रेप केस में फंसाने की धमकी

नईगढ़ी थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का महिला के साथ इश्क करने की बात पर उसके पति और ससुर ने आपत्ति जताई थी, इस पर प्रधान आरक्षक ने झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी. इस पर महिला के पति और ससुर एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी को निलंबित कर दिया है.

Rewa News
पति और ससुर पहुंचा एसपी कार्यालय

पति और ससुर पहुंचे एसपी कार्यालय

रीवा।जिले के नईगढ़ी थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की करतूत उजागर हुई है. नईगढ़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को थाना क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला से इश्क हो गया. प्रधान आरक्षक लगातार महिला के घर आने जाने लगे. इस बात की भनक जब महिला के पति और उसके ससुर को हुई तो उनके द्वारा आपत्ति जताई गई, जिसके बाद प्रधान आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाकर उसके पति को खामोश रहने की हिदायत दी. ऐसा नहीं करने पर महिला के पति को झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी गई. प्रधान आरक्षक से प्रताड़ित होकर महिला का पति और ससुर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

एडिशनल एसपी से न्याय की लगाई गुहारः जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 के महिला के पति जयराम गुप्ता और उसका ससुर बाबूलाल गुप्ता प्रधान आरक्षक श्रीकांत के करतूतों की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पत्नी को आरक्षक के चंगुल से छुड़ाने के लिए एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई. महिला के पति और ससुर ने प्रधान आरक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए है. महिला के पति और ससुर का कहना है कि उसकी बहू और प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी के बीच अवैध संबंध है. आरक्षक उसकी बहू को लेकर अक्सर घूमने जाता है. इसके साथ ही आए दिन उसका घर पर भी आना जाना होता है. आरोप हैं कि एक दिन प्रधान आरक्षक उसके घर रात 11 बजे आया और सुबह 5 बजे वापस गया.

महिला के पति को झूठे रेप केस में फंसाने की दी धमकीः वहीं महिला के परिजनों ने महिला को प्रधान आरक्षक के साथ कार में घूमते पकड़ा और पूरे घटना क्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इस बात की भनक जब महिला के पति और उसके ससुर को हुई तो उनके द्वारा आपत्ति जताई गई, जिसके बाद प्रधान आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाकर उसके पति को खामोश रहने की हिदायत दी. ऐसा नहीं करने पर महिला के पति को झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी गई. प्रधान आरक्षक से प्रताड़ित होकर महिला का पति और ससुर एसपी कार्यलय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें...

प्रधान आरक्षक को किया निलंबितःइस मामले पर को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि मामले की जांच कराई गई है. शिकायत के आधार पर प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी को निलंबित किया गया है. मामले की जांच मऊगंज एसडीओपी को सौंपी गई है. उनके द्वारा जांच कर जो भी प्रतिवेदन दिया जाएगा उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details