रीवा।मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में मतदान से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नोटों का खेल चला. प्रत्याशियों अपने क्षेत्रों में वोटर को लुभाने के लिऐ सारे हथकंडे अपनाए. कहीं पर वोटर को डराया धमकाया गया तो कहीं पर पैसे देकर देकर वोट मांगे गए. रीवा जिले में ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला गुढ़ विधानसभा सीट का है. यहां पर एफएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता के पास से 500 की नोटो से भरे कई सारे लिफाफे जब्त किए.
बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार :टीम ने करवाई करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कार्यकर्ता के पास से कई सारे लिफाफे जब्त किए गए, जिसमे 500 - 500 के नोट भरे हुए थे. गुढ़ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अंदर कार्यकर्ता रुपयों से भरे लिफाफे वोटर को वितरीत कर रहा था. टीम ने नोट जब्त कर कार्रवाई की. उधर, रीवा जिले की त्यौंथर विधानसभा सीट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन महिलाएं देखी जा रही हैं, जिसमें उनसे एक युवक सवाल करते हुए सुनाई पड़ रहा है और महिलाएं हाथ में 200 रुपए की नोट दिखा रही हैं.