मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा जिले की दो विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को दिया नोटों का लालच, दोनों मामलों की जांच जारी

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर बार की तरह इस बार रुपये बांटे गए. रीवा जिले के गुढ़ में गुढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता के पास मिले रुपयों से भरे लिफाफे पाए गए. त्यौंथर में भी महिलाओं को बांटे गए 2-2 सौ के नोट. महिलाओं ने भी इसे कबूला है.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 5:30 PM IST

Voters lured with currency notes
मतदाताओं को दिया नोटों का लालच, दोनों मामलों की जांच जारी

रीवा।मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में मतदान से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नोटों का खेल चला. प्रत्याशियों अपने क्षेत्रों में वोटर को लुभाने के लिऐ सारे हथकंडे अपनाए. कहीं पर वोटर को डराया धमकाया गया तो कहीं पर पैसे देकर देकर वोट मांगे गए. रीवा जिले में ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला गुढ़ विधानसभा सीट का है. यहां पर एफएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता के पास से 500 की नोटो से भरे कई सारे लिफाफे जब्त किए.

बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार :टीम ने करवाई करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कार्यकर्ता के पास से कई सारे लिफाफे जब्त किए गए, जिसमे 500 - 500 के नोट भरे हुए थे. गुढ़ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अंदर कार्यकर्ता रुपयों से भरे लिफाफे वोटर को वितरीत कर रहा था. टीम ने नोट जब्त कर कार्रवाई की. उधर, रीवा जिले की त्यौंथर विधानसभा सीट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन महिलाएं देखी जा रही हैं, जिसमें उनसे एक युवक सवाल करते हुए सुनाई पड़ रहा है और महिलाएं हाथ में 200 रुपए की नोट दिखा रही हैं.

ALSO READ:

पुलिस अधीक्षक ने कहा- कार्रवाई करेंगे :दोनों ही घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि गुढ़ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पैसे वितरण किए जा रहे हैं. FST की टीम ने छापा मार कार्रवाई की और वहां से कुछ लिफाफे और रुपये बरामद किए हैं, जिस व्यक्ति के पास से लिफाफे और रकम जब्त की गई, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं त्यौंथर से वायरल हुए वीडियो के मामले पर पुलिस अधिक्षक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि महिलाएं रुपयों को लेकर बात कर रही हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details