रीवा।चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और पीड़ित की पहचान कर उसे थाने में बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ में घटना सत्य साबित हुई. पीड़ित की पिटाई करने वाला व्यक्ति गांव का सरपंच दिनेश यादव ही निकला. पुलिस ने तत्काल सरपंच को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया और अपराध क्रमांक 205/23, धारा 294, 323, 506 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर हवालात में बंद कर दिया.
ये है पूरा मामला :पुलिस ने बताया कि मारपीट का वायरल वीडियो 2 साल पुराना है. 9 दिसंबर 2021 को फरियादी प्रमोद सिंह की शिकायत पर थाना गोविन्दगढ़ में 423/21 धारा 454 के तहत मुक़दमा कायम किया गया था. जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. आरोपी ने फरियादी प्रमोद सिंह के भाई अनिल सिंह के घर में तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. उस दौरान पीड़ित ने खुद की पिटाई का कोई जिक्र नहीं किया था.