मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa News: नील गाय को नहर में डूबते देख थाना प्रभारी ने लगाई छलांग, किया रेस्क्यू - थाना प्रभारी की जांबाजी

रीवा जिले के सुहागी थाना प्रभारी ने नहर में फंसी और डूब रही नीलगाय को रेस्क्यू कर लिया. टीआई ने जब नील गाय को डूबते देखा तो उन्होंने नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद होम गार्ड के जवानों की मदद से नील गाय को नहर से बाहर निकाला.

Rewa police video viral
नील गाय को नहर में डूबते देख थाना प्रभारी ने लगाई छलांग, किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 15, 2023, 7:48 PM IST

नील गाय को नहर में डूबते देख थाना प्रभारी ने लगाई छलांग, किया रेस्क्यू

रीवा।मध्यप्रदेश पुलिस अक्सर आलोचना की शिकार होती है. लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं, जो बेहद मानवीय हैं. जिले में पदस्थ एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी जांबाजी का परिचय दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोहागी थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगा दी. नहर में डूब रही नीलगाय को सकुशल बाहर निकल कर उसकी जान बचाई. थाना प्रभारी की इस बहादुरी की तारीफ पूरे जिले में हो रही है.

कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू :सुहागी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय रोज की तरह शुक्रवार को भी मार्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान सुबह 6 बजे वह जैसे ही वह सोहागी नहर के समीप पहुंचे तो उन्हें डूबती हुई नीलगाय दिखाई दी. नीलगाय को नहर के गहरे पानी में डूबता देख थाना प्रभारी ने तत्काल छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत कर नीलगाय को नहर से बाहर निकाल ला. थाना प्रभारी की सूझबूझ और उनके हौसले ने बेजुबान नीलगाय की जान बचा ली. इसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

होमगार्ड जवान भी पहुंचे :थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि नीलगाय नहर में डूबता देखकर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेस्क्यू टीम होमगार्ड सैनिकों को दी. इसके बाद पानी में छलांग लगाकार नीलगाय को सकुशल नहर में बनी सीढ़ियों तक ले गए. कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम रस्सी लेकर घटनास्थल पहुंच गई. जिसके बाद रस्सी के सहारे नीलगाय को नहर से बाहर निकाला जा सका. वहीं पास खड़े किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details