रीवा।मध्यप्रदेश पुलिस अक्सर आलोचना की शिकार होती है. लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं, जो बेहद मानवीय हैं. जिले में पदस्थ एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी जांबाजी का परिचय दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोहागी थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगा दी. नहर में डूब रही नीलगाय को सकुशल बाहर निकल कर उसकी जान बचाई. थाना प्रभारी की इस बहादुरी की तारीफ पूरे जिले में हो रही है.
कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू :सुहागी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय रोज की तरह शुक्रवार को भी मार्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान सुबह 6 बजे वह जैसे ही वह सोहागी नहर के समीप पहुंचे तो उन्हें डूबती हुई नीलगाय दिखाई दी. नीलगाय को नहर के गहरे पानी में डूबता देख थाना प्रभारी ने तत्काल छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत कर नीलगाय को नहर से बाहर निकाल ला. थाना प्रभारी की सूझबूझ और उनके हौसले ने बेजुबान नीलगाय की जान बचा ली. इसकी हर कोई सराहना कर रहा है.