रीवा।जल जीवन मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे नल जल योजना को लेकर घर-घर पानी पहुंचाने के लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. बुधवार को रीवा के राज कपूर ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी सहित जिला पंचायत सीईओ सौरव संजय सौरभ सोनवणे उपस्थिति रहे. इस दौरान अधिकारियों ने घर-घर नल जल योजना से पानी पहुंचाने की योजना पर चर्चा की. साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी बात कर जल जीवन मिशन एवं नल जल योजना के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली.
पानी न देने पर भड़के जनप्रतिनिधिःइस दौरानराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला के दौरान किसी जन प्रतिनिधि ने एक कर्मचारी से पीने का पानी मांगा, तो अधिकारी ने बाहर जाकर पानी पीने के लिए कह दिया, जिससे वह भड़क गए और कार्यशाला का बहिष्कार करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने राज कपूर ऑडिटोरियम के बाहर जाकर धरना दे दिया. करीब एक घंटे तक चले हंगामें के साथ कार्यशाला का बहिष्कार कर हॉल से बाहर जाकर धरने पर बैठ गए.