रीवा।होनहार छात्र कृष्ण कुमार ने गुरुवार को मीडिया के माध्यम से पुकार लगाते हुए सीएम शिवराज द्वारा किए गए वादों को याद दिलाकर उसे पूरा करने की बात कही थी. इसके बाद मऊगंज कलेक्टर ने कृष्ण कुमार की मदद करने का आश्वासन दिया. कलेक्टर शुक्रवार को कृष्ण कुमार से मिलने उसके घर पहुंचे. कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कृष्ण कुमार का हाल जाना. इसके बाद उसके बुलंद हौसलों की तारीफ की. कलेक्टर ने उसे मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यलय में नौकरी देने का वादा किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन UPSC की तैयारी कराकर कृष्ण कुमार को कलेक्टर बनाने की बात कही.
कलेक्टर ने दिया पूरी मदद का भरोसा :कलेक्टर ने कृष्ण कुमार को पढ़ाई के लिए एक मोबाइल फोन और अगले ही दिन UPSC की किताबें देने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कृष्ण कुमार के घर में खराब पड़े बोरिंग मशीन में भी मोटर डलवाकर उसे सुधारने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए. बता दें कि मऊगंज शहर से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरजई मुड़हान कस्बे में रहने वाले कृष्ण कुमार के दोनों हाथ जन्म से ही नही हैं. कृष्ण कुमार केवट की उम्र बढ़ती गई लेकिन दोनों हाथ न होने के बावजूद उसका हौसला कम नहीं हुआ.