रीवा।मध्यप्रदेश के पंचायती राज मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे है. मंत्री महेंद्र सिंह रीवा में के SAF ग्राउंड में अयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शिरकत करेंगे. रीवा के राज निवास में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा लाया था लेकिन गरीबी नहीं हटी गरीब ही हट गए. वहीं मंत्री सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की उनका भी अगला जन्म पाकिस्तान में होना चाहिए.
राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में पहुंचे सिसोदियाः रीवा के राज निवास में पत्रकारों से मुखातिब हुए मध्यप्रदेश के पंचायतीराज मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मंत्री सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की योजनाएं तो आती रहती हैं. 15 महीने की सरकार में यह कर्जमाफी भी लेकर आए थे मगर उसका असर क्या हुआ यह सब को पता है. योजनाएं लाना महत्वपूर्ण नहीं होता योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना यह महत्वपूर्ण होता है. इसमें कांग्रेस पार्टी सदैव नीचे गिर रही है. झूठे वादे करना कांग्रेस पार्टी की आदत हो गई है. कुछ वर्ष पहले कांग्रेस पार्टी ने एक नारा लगाया था कि गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटी गरीब जरूर हट गए. कांग्रेस पार्टी हमेशा से झूठा वादा करते आई यही उनकी आदत में भी है. और इसीलिए जनता उनकी बातों पर विश्वास नहीं करती.
कांग्रेस और कमलनाथ पर बोला हमलाः वहीं कमलनाथ के द्वारा किए गए महिलाओं के लिए घोषणा पर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि कमलनाथ को पहले याद क्यों नहीं आया जब 15 माह की सरकार में वह मुख्यमंत्री थे. उस दौरान जो गरीब महिलाओं को एक एक हजार मिलते थे. उसे इन्होंने बंद कर दी और अब जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लॉन्च किया तो अब यह नई घोषणा कर रहे हैं. अब कमलनाथ चाहे 1500 दे चाहे 5 हजार दे. मध्य प्रदेश की जनता उनकी बातों पर भरोसा नहीं करने वाली है.
मंत्री बोले- अबकी बार फिर 200 के पार:वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार हम 200 से ज्यादा सीट का टारगेट लेकर चल रहे हैं. वहीं विंध्य में चुनावी माहौल को लेकर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि पिछली बार हम 30 में से 26 सीट लेकर आए थे. इस बार भी हम उसी तर्ज पर काम कर रहे हैं.