रीवा।विंध्य के विकास में एक और उपलब्धि जुड चुकी है. 10 करोड़ की लगात से बनकर तैयार हुए स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का रविवार को प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल ने लोकार्पण किया. नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हुबहू इटली देश के रोम में स्थिति कोलोसियम की तर्ज पर ही बनाया गया है. लोकार्पण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बाद मशाल दौड़ का आयोजन कर 7 दिवसीय राष्ट्रीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले देश कई राज्यों से आए खिलाड़ियों का प्रभारी मंत्री ने हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन किया.
विधानसभा अध्यक्ष नहीं आए :लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा नेता महराजा पुष्पराज सिंह, रीवा सांसद जर्नादन मिश्र, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया, त्यौंथर, मऊगंज, मनगवां विधायक मौजुद रहे. देवतालाब विधायक व मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अनुपस्थिति रही, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. नवनिर्मित अत्याधुनिक व सर्वसुविधायुक्त इनडोर, आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विंध्यवासियों को समर्पित किया गया. इसकी डिजाइन हूबहु दुनिया के सात अजूबों में से एक इटली देश के रोम में स्थित कोलोसियम को देख कर बनाई गई है.