रीवा। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. इस दौरान वह स्थानिय मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. जहां पर सीधी जिले में अयोजित राहुल गांधी की सभा कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने देश के गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए.
भाजपा पर जमकर निशाना साधाःअजय सिंह राहुल रीवा में आयोजित जिला एवं कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के बैठक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अजय सिंह राहुल ने रीवा के सिविल लाइन थाने में हुए बहुचर्चित गोलीकांड मामले को लेकर कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को उनके खुद के धंधे से ही फुर्सत ही नहीं है कि वो गृह विभाग की समीक्षा करें. वो सिर्फ और सिर्फ डबरा और दतिया के बीच तक ही सीमित है.