मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jan Ashirwad Yatra: जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम, मौर्या बोले- एक देश, एक चुनाव से डरी कांग्रेस - Jansampark Yatra rajendra shukla

जन आशीर्वाद यात्रा में BJP ने झोंकी पूरी ताकत. मंच में एक साथ शामिल हुए देश के चार दिग्गज नेता. UP से आए डिप्टी CM बोले एक देश एक चुनाव से डरी कांग्रेस.

Jan Ashirwad Yatra
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:53 PM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

रीवा। मध्यप्रदेश की भारतीय जानता पार्टी की तरफ से निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा आज विंध्य के रीवा पहुंची. यात्रा में देश के चार दिग्गज भाजपा नेता शामिल हुए. यात्रा सगरा से शुरु हुई और NCC मैदान में सभा अयोजित का आयोजन हुआ. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा शहर में भ्रमण करते हुए सीधी जिले के लिए रवाना हो गई.

NCC मैदान में अयोजित जन आशीर्वाद यात्रा की सभा में केन्द्रीय स्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, गोरखपुर सासंद रवि किशन, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित अन्य भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थिति रहे.

UP के डिप्टी CM बोले- एक देश एक चुनाव से परेशान कांग्रेस:जन आशीर्वाद यात्रा के मंच से सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- एक अखबार में छपा था, आप लोगों ने भी पढ़ा होगा. एक देश एक चुनाव से कांग्रेसी बड़ा परेशान है.

अगर एक देश एक चुनाव हो गया तो क्या होगा? देश का पैसा बर्बाद होने से बच जाएगा तो गरीबों का विकास होगा. अभी तो हमारे मोदी जी ने एक छोटा सा ट्रेलर दिखाया है, हमारे रवि किशन जी बखूबी जानते हैं अभी तो सिर्फ ट्रेलर देखा है, लेकिन अभी पूरी पिक्चर दिखानी बाकी है. कांग्रेसियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है.

मोदी को हटा दे विरोधियों की बस की बात नहीं:केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा- भ्रष्टाचार करने वालों के यहां छापा पड़ता है, तो पूरी कांग्रेस और तथा कथित रूप से मोदी विरोधी ताकते और गठबंधन पार्टी ऐसा चिल्लाने लगती है कि हमारे यह छापा क्यों पड़ रहा है. अरे जब भ्रष्टाचार तुमने किया है, देश और प्रदेश को तुमने लुटा है, तो क्या छापा किसी गरीब परिवार और किसी किसान के यहां पड़ेगा.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा- जिसने मेरे देश को लूटा गरीबों को लूटा, किसानों और मजदूरों के भविष्य को लूटा, उनके यहां छापा पड़ेगा. अगर नोट की गड्डियां सोने की सिल्लियां बरामद होती है. तो छापा पड़ना चाहिए कि नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन ये कहते है कि छापा नही पड़ना चाहिए सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो चुके हैं. अपनों को बचाना है तो मोदी को हटाना है. लेकिन मैंने कहा मोदी को हटाने की तुम्हारे बस की बात नहीं है. मोदी जी की ताकत देश के गरीब मजदूर किसान और यहां की जनता है. उसके दिल में मोदी जी हैं और मोदी जी के दिल में आप सब हो उनको हटाने कि इनके बस की बात नहीं.


कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर लागू होगी धारा 370:UP के डिप्टी CM ने कहा - अगर आप लोग, हम जैसे लोगों को सांसद बना कर केंद्र में नहीं भेजा होता तो क्या जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट पाती? कांग्रेसियों ने कहा कि अगर उनकी सरकार बन जाएगी, तो फिर से धारा 370 लाएंगे. क्या आप लोग धारा 370 को फिर से वापस चाहते हो क्या. राहुल गांधी की जो नफरत की दुकान चल रही है. क्या इस दुकान को चलना चाहिए. इस समय विदेश में है. भारत की बुराई कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. 100 राहुल गांधी को एक तराजू पर बैठा दो और नरेंद्र मोदी जी को एक तराजू पर बैठा दो, तो भी 100 राहुल छोटे पड़ जाएंगे, कम पड़ जाएंगे. यह कांग्रेस पार्टी ना तो वर्तमान है और ना ही भविष्य है. भारतीय जनता पार्टी ही वर्तमान है और भारतीय जनता पार्टी ही भविष्य है.

I.N.D.I.A चुनाव के पहले का गठबंधन:मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा -"मध्य प्रदेश में 2023 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों का जो फीडबैक मुझे है, पिछली बार भाजपा जहां पर कमजोर थी. वहां पर इस बार बहुत ही मजबूत है. हमारा 150 सीट के पार का जो नारा है, उसके लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जुटा हुआ है. साथ ही जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार का काम जन जन तक पहुंच रहा है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.

Last Updated : Sep 9, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details