रीवा।अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल 23 दिसम्बर को रीवा आएंगे. राज्यपाल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूरे होने पर अयोजित डायमंड जुबली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022, 2023 के मिलाकर 48 उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. ऐसे ही वर्ष 2022, 2023 के 47 उत्कृष्ट छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. इसके अलावा, वर्ष 2022, 2023 के 12 उत्कृष्ट छात्रों दानदाताओं के नाम के स्वर्ण पदक दिये जाएंगे. Rewa APS Convocation on 24th December
मुख्य अतिथि होंगे संत शीतेश्वर महराज :दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आनंद धाम बृंदावन से संत शीतेश्वर महराज शामिल होंगे. वहीं बतौर अतिथि के रूप में एमपी के डिप्टी सीम राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे. राजभवन ने विश्वविद्यालय के समारोह में राज्यपाल के पहुंचने की सहमति संबंधी सूचना भेज दी है. इस समारोह में छात्र भारतीय परिधान व परम्परागत पोशाक पहनकर उपाधि प्राप्त करेंगे. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड सहित अन्य गतिविधियों हेतु सूचना जारी कर दी है. जारी सूचना के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा, गोल्डन ब्राउन जैकेट व पीली पगड़ी पहनेंगे. इसी तरह छात्राएं सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद साड़ी, गोल्डन ब्राउन जैकेट एवं पीली पगड़ी पहनेंगी.