मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa News 1 करोड़ की 20 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर, कलेक्टर की मौजूदगी में हुई कार्रवाई - रीवा में 20 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर

रीवा में जिले भर से जब्त और राजसात की गई अवैध शराब को नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई (bulldozer ran on liquor in rewa). जिले में 1 करोड़ 20 हजार की शराब नष्ट की गई है. आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई शराब की खेप में देशी और विदेशी दोनों ही प्रकार की शराब थी

Rewa News
20 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर

By

Published : Nov 11, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:41 PM IST

रीवा। जिले भर से जब्त और राजसात की गई अवैध शराब को शुक्रवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकार नष्ट किया गया (bulldozer ran on liquor in rewa ). पिछले 10 वर्षों के दौरान जब्त की गई शराब की मात्रा 20 हजार लीटर थी. जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. शराब नष्टीकरण की यह कार्रवाई करहिया मंडी रोड पर स्थित बीहर पुल के पास की गई. कार्रवाई के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, शहायक आबकारी आयुक्त, विक्रमदीप संगार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

20 हजार लीटर शराब की कीमत 1 करोड़: दरअसल जिले में शराब की अवैध तस्करी पर अक्सर ही पुलिस द्वारा जब्ती की कार्रवाई की जाती है. जिसके बाद पकड़ी गई शराब को नष्ट करने का काम किया जाता है. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रूप से पकड़ी गई शराब की खेप को नष्ट करने की कार्रवाई की. जिसमें तकरीबन 20 हजार बल्क लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई शराब की खेप में देशी और विदेशी दोनों ही प्रकार की शराब थी. जिनकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

20 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर

आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब जब्त कर नष्ट की

नशा मुक्ति अभियान के तहत किया गया शराब का नष्टीकरण: मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया की कई मामलो में जब्त की गई शराब का आज नष्टीकरण कराया गया है. जब्त की शराब की मात्रा 20 हजार बल्क लीटर से भी ज्यादा है. जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपय है. सभी तहसीलों से जब्त शराब को आदेश कर राजसात कराया गया था. जिसके बाद बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया है. कलेक्टर की माने तो प्रदेश के साथ साथ जिले भर में जो नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, यह कार्रवाई उसी का एक प्रारूप है. जो भी अवैध शराब है या फिर अवैध शराब के परिवहन में किए वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. उनको राजसात कर नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details