रीवा। प्रदेश में इन दिनों भाजपा विकास पर्व मना रहा है. इस विकास पर्व में क्षेत्रीय विधायक अपने अपने क्षेत्र में जाकर सभाएं आयोजित कर रहे हैं. इसमें विधायक गांव-गांव जाकर लोगों के बीच शासन की महत्त्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं, लेकिन इस विकास पर्व में रीवा की एक अलग ही तस्वीर निकल कर सामने आई है. मनगवां से भाजपा विधायक पंचुलाल प्रजापति अपने विधनसभा क्षेत्र में विकास पर्व सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने माइक पर लाडली बहना योजना में EKYC कराने के बदले लिए जा रहे 50 रुपए को लेकर माइक पर ही बयान दे डाला. विधायक ने कहा कि "गांव में eKYC नहीं हो रही है और हम किसी कंप्यूटर की दुकान में जाकर eKYC कराने का 50 रुपए शुल्क दे रहे तो कौन सी बड़ी बात है.
बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल:दरअसल मनगवां के रामपुरवा गांव में विधायक पंचूलाल प्रजापति विकास पर्व की सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान रमपुरवा सरपंच वंश गोपाल पटेल भी मंच में पहुंच गए. सरपंच ने विधायक से रोजगार सहायक की शिकायत करते हुए बताया कि रोजगार सहायक कभी पंचायत में नहीं आते. जिसके चलते पंचायत भवन हमेशा बंद रहता है. लोग अपने काम कराने के लिए यहां वहां भटकते रहते हैं.