मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में पीएम मोदी के ट्वीट के साथ चौराहे पर लगवाया गया होर्डिंग्स क्यों है चर्चा में

झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए अरबों रुपए कैश के बाद अब बीजेपी कांग्रेस को चौतरफा घेर रही है. आयकर विभाग की कर्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. इसी मामले को लेकर रीवा में बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने शहर के सिरमौर चौराहे में एक पोस्टर लगवाया है, जो चर्चा का केंद्र है. Billions of rupees in cash recovered from Dheeraj Sahu

BJP leader hoardings with PM Modi tweet
रीवा में पीएम मोदी के ट्वीट के साथ चौराहे पर लगवाया गया होर्डिंग्स

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 1:30 PM IST

रीवा में पीएम मोदी के ट्वीट के साथ चौराहे पर लगवाया गया होर्डिंग्स

रीवा।बीजेपी नेता गौरव तिवारी द्वारा लगवाए गए पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्वीट वाली फोटो है. जबकि दूसरी तरफ फोटो में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर मिली अरबों रुपये की गड्डियां दिखाई दे रही हैं. जिसमे लिखा हुआ है "जनता के खून पसीने की कमाई" कांग्रेसियो के तिजोरी में समाई. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव तिवारी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से शुचिता की बात करती है और भारतीय जानता पार्टी पर लागातार झूठे और मनगढ़ंत भ्रष्टाचार के आरोप लगाती आई है, अब फिर उसका पर्दाफाश हुआ है.

कांग्रेस नेता के घर अकूत नगदी मिली :कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण धीरज साहू के घर पर आयकर की रेड है. जिसमे नोट गिनने वाली मशीनें गिनते गिनते हांफ गई जबकि कुछ मशीनें बंद हो गईं. उनकी जगह नई मशीनें लगानी पड़ीं. बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र साफ हो चुका है. वह जनता के साथ नहीं है, वह केवल अपना घर देखती है. अपनी तिजोरियां भरती है. उसे जनहित और जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. इसीलिए कांग्रेस के भ्रष्टाचार को दर्शाते हुए उनके द्वारा रीवा शहर में होर्डिंग लगवाया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की किरकिरी हुई :बता दें कि झारखंड के कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. कर्रवाई के दौरान तलाशी लेने पर अरबों रुपये बरामद हुए. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में कांग्रेस नेता के घर से इतनी ज्यादा मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद हुई कि उनकी गिनती के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं. लेकिन नोट गिनते-गिनते मशीनों ने भी अपना दम तोड दिया. कांग्रेस नेता के घर से बरामद हुई अकूत संपत्ति के बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details