मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसियों का गंदा खेल! घुमाने के बहाने नाबालिग को यूपी ले गए, पैसों के लिए बूढ़े से करा दी शादी - पड़ोसियों ने किया सौदा

Neighbors Sold Minor Girl: रीवा जिले की रहने वाली नाबालिग बच्ची अपने पड़ोसियों के साथ यूपी के मैनपुरी घूमने गई थी. लेकिन उसे नहीं पता था कि पड़ोसी उसका सौदा कर एक बुजुर्ग व्यक्ति से उसकी शादी करवा देंगे. किसी तरह बच्ची ने अपने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें पूरी आपबीती बताई. शिकायत पर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर आरोपी पड़ोसी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Neighbors Sold Minor Girl
पड़ोसी पति-पत्नी ने किया नाबालिग का सौदा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 1:53 PM IST

पड़ोसी पति-पत्नी ने किया नाबालिग का सौदा

रीवा।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ोसियों द्वारा एक नाबालिग बच्ची का सौदा कर 55 वर्षीय व्यक्ति के साथ उसकी शादी कराए जाने का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत पीड़िता व उसके परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग से शादी रचाने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. बता दें की नाबालिग बच्ची के कहने पर परिजनों ने उसे पड़ोसी दंपत्ति के साथ UP के मैनपुरी भेजा था.

15 दिसंबर को पड़ोसियों के साथ यूपी गई थी नाबालिग:मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक नाबालिग बच्ची ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के साथ उनके गांव यूपी के मैनपुरी गांव घूमने जाने की बात कही. जिसके बाद बच्ची के माता पिता पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी के साथ उसे मैनपुरी भेजने के लिए राजी हो गए. बीते 15 दिसंबर को बच्ची पड़ोसियों के साथ मैनपुरी चली गई. कुछ दिन बीत जाने के बाद बच्ची ने फोन कर के अपने परिजनों से संपर्क किया और खुद के साथ हुई घटना से अवगत कराया.

55 वर्षीय व्यक्ति से कराई नाबालिग की शादी: 28 दिसंबर को बच्ची रीवा स्थित अपने घर पहुंची और 30 दिसंबर को परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची अपने घर के पड़ोस रहने वाले पति-पत्नी के साथ उनके गांव मैनपुरी गई हुई थी इस दौरान पैसों के खातिर पड़ोसियों ने उसका सौदा करते हुए उसकी शादी मैनपुरी में एक 55 वर्षीय व्यक्ति से करवा दी. बच्ची ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माने. कुछ दिन बाद नाबालिग ने परीजनों को फोन किया और खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी.

Also Read:

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार:शिकायत के बाद सीटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया. पुलिस की टीम ने डीएसपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नी को अपनी हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. वहीं बच्ची से शादी करने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति फरार है, जिसकी पताशाजी करने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 376, पॉक्सो एक्ट, सहित एससीएसटी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है, आगे की कार्रवाई जारी है.''

Last Updated : Jan 3, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details