मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा नगर निगम का कार्यकाल पूरा, आगामी चुनाव तक संभागायुक्त को मिली जिम्मेदारी - रीवा नगर निगम का कार्यकाल पूरा

रीवा नगर निगम में महापौर और परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद संभाग आयुक्त अशोक कुमार भार्गव को निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

rewa-municipal-corporation-term-ends
संभागायुक्त अशोक कुमार भार्गव

By

Published : Jan 2, 2020, 9:56 PM IST

रीवा। रीवा नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो गया. महापौर ममता गुप्ता समेत परिषद का भी कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसके चलते 1 जनवरी को देर शाम शासन ने आदेश जारी कर नगर निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी संभागायुक्त को दी है. आदेश मिलते ही संभाग आयुक्त अशोक कुमार भार्गव ने नगर निगम कार्यालय पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने नगर निगम का निरीक्षण भी किया.

कार्यकाल समाप्त होने के बाद सामान्य तौर पर चुनाव आचार संहिता लगने का प्रावधान है. इस बार निर्धारित समय पर चुनाव नहीं हो सका है. रीवा सहित अन्य नगरीय निकायों के कार्यकाल बढ़ाने का मामला अटका हुआ है. जिसके चलते आगामी आदेश तक के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की गई है.

जानकारी के मुताबिक रीवा और सागर नगर निगम में ही संभागायुक्त को प्रशासक नियुक्त किया गया है. जबकि अन्य निगमों में ये जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी गई है.

नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव सीनियर आइएएस हैं. जिनका पद वर्तमान में अपर सचिव रैंक है. जबकि रीवा कलेक्टर जूनियर आईएसएस अधिकारी हैं. लिहाजा सीनियरिटी को लेकर भी मंथन चला और संभागायुक्त को ये जिम्मेदारी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details