मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद जनार्दन मिश्रा की कुपोषण को मिटाने की पहल, घर के बगीचे में लगाए मुनगे के पेड़

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक पहल की है. बीजेपी सांसद ने अपने निवास पर मुनगे की खेती शुरू की है. सांसद के मुताबिक मुनगे के सेवन से 80 प्रतिशत कुपोषण खत्म किया जा सकता है. जिसको लेकर सांसद ने अब जिले भर में मुनगे के पेड़ लगाने का अभियान शुरू कर दिया है.

MP Janardhan Mishra
सांसद जनार्दन मिश्रा

By

Published : Jul 2, 2020, 8:43 PM IST

रीवा।कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक पहल की है. बीजेपी सांसद ने अपने निवास पर मुनगे की खेती शुरू की है. सांसद के मुताबिक मुनगे के सेवन से 80 प्रतिशत कुपोषण खत्म किया जा सकता है. जिसको लेकर सांसद अब जिले भर में मुनगे के पेड़ लगाने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इस अभियान के तहत रीवा में 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

सांसद जनार्दन मिश्रा की कुपोषण को मिटाने की पहल

सांसद जनार्दन मिश्रा ने बताया कि भोजन में पोषक तत्वों की कमी के कारण कुपोषण का लोग शिकार हो जाते हैं. कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. रीवा सांसद जो हमेशा ही समाजिक कार्य में लगे रहते हैं उनके द्वारा लॉकडाउन के दौरान अपने निवास में 80 हजार मुनगे के पौधे तैयार किये गये है. वही अब सांसद ने पूरे जिले में तकरीबन 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है.

ग्रामीणों इलाकों में मुनगे के पेड़

सांसद का प्रयास है कि मुनगे के पेड़ को अधिकांश तौर पर उन गांवों में अवश्य पहुंचाया जाए. जहां पर कुपोषण के मामले अधिकतर देखने को मिलते हैं. सांसद ने बताया कि करीब 181 चिन्हित गांव हैं. जहा कुपोषण है. और उनका प्रयास है कि सबसे पहले इन गांव में जाकर मुनगे की उपयोगिता के बारे में लोगों को समझाया जाए.

कुपोषण मिटाने के लिए रामबाण इलाज है मुनगा

सांसद जनार्दन मिश्रा ने बताया कि कुपोषण की रोकथाम के लिए मुनगा रामबाण इलाज है और यह लोगों की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाता है. मुनगे का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा लाभप्रद है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने सिविल लाइन निवास पर हजारों पौधे तैयार किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details