मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों के खाना-पान से बढ़ रहा है कुपोषण, इसे दूर करना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहींः जनार्दन मिश्रा - Rewa News

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि कुपोषण के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं लोग भी जिम्मेदार हैं. आज का खान-पान बिगड़ गया है. जिससे कुपोषण भी बढ़ रहा है.

rewa-mp-janardan-mishra
सांसद जनार्दन मिश्रा

By

Published : Jun 12, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 10:52 PM IST

रीवा। इस समय प्रदेश समेत पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इस महासंकट के साथ प्रदेश के जिलों में स्थानीय स्तर पर भी कई समस्याएं हैं. इनमें सबसे बड़ी समस्या कुपोषण की है. विंध्यक्षेत्र में कुपोषण की समस्या पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने विवादित बयान दिया है. अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर उन्होंने कुपोषण को लेकर आम जनता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि आजकल लोगों का खान-पान बिगड़ गया है. जिससे कुपोषण के आंकड़े भी बढ़े हैं.

सांसद जनार्दन मिश्रा

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार 2.0 की एक साल की उपलब्धियां गिनाने को लेकर बीजेपी सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था.इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों का बखान किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Jun 12, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details