रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर मेंइंजीनियरिंग कॉलेज के पास बसी बस्ती में पहुंचकर बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने खुद से फावड़ा उठाकर नाली की सफाई की है. इस दौरान बस्ती में बसे गरीब परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें जल्द ही पीएम आवास में मिलने वाले मकानों को दिलाने का भरोसा जताया है. हालांकि पिछले कई सालों से बस्ती में रहने वाले लोगों के द्वारा भाजपा सरकार से मदद की गुहार लगाई जा रही है, जिसके बाद अब सांसद जनार्दन मिश्रा को बस्ती वासियों की याद आई है.
बता दें कि हमेशा से अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रीवा भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है, जिसके लिए रविवार को उन्होंने गरीब बस्ती में पहुंचकर खुद से ही फावड़ा उठाकर नाली की सफाई करते हुए देखे गए हैं. वहीं सांसद जनार्दन मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि यकीन नहीं होता आज के समय में भी लोग ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं.