रीवा। महापौर ममता गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर निशना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार स्नांतरण की सरकार है. दो महीने में सरकार ने अधिकारियों को इधर से उधर करने का काम किया है. नगर निगम में हो रहे घोटालों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिये तैयार हैं. जिसमें खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके सामने बैठ सकते हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
कमलनाथ के साथ नार्को टेस्ट के लिये तैयार रीवा महापौर, कहा- हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी - demand,
महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार में विकास का पहिया जो तेजी से चल रहा था, वह कांग्रेस के सत्ता में आते ही रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि एमपी में 16 नगर निगम हैं, जिनमें बीजेपी के महापौर हैं. जिनके साथ बदले की भावना के तहत प्रदेश सरकार काम कर रही है. रीवा, ग्वालियर, छिंदवाड़ा में जांच बैठा दी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में विकास का पहिया जो तेजी से चल रहा था, वह कांग्रेस के सत्ता में आते ही रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि एमपी में 16 नगर निगम हैं, जिनमें बीजेपी के महापौर हैं. जिनके साथ बदले की भावना के तहत प्रदेश सरकार काम कर रही है. रीवा, ग्वालियर, छिंदवाड़ा में जांच बैठा दी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
जिन राशियों के माध्यम से विकास कार्यों को किया जाता है, सरकार उसे रोकने का काम नहीं करे, क्योंकि प्रदेश सरकार जब से आयी है तब से नगर निगम के विकास कार्य रोके जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रीवा नगर निगम में करीब 35 करोड़ के विकास कार्य रुकवा दिये गये और जांच का हवाला देकर निगम की सारी फाइलों को भोपाल मंगवा लिया गया. उन्होंने ये सभी बातें सिरमौर चौराहे स्थित नगर निगम कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. इस दौरान कुछ पार्षद भी मौजूद रहे.