मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa News: गल्ला लेने गई महिला के साथ कोटेदार ने की अभद्रता, खींची साड़ी..जमकर हुई झड़प देखें वीडियो

रीवा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अनाज लेने गई महिला ने कोटेदार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

rewa marpit viral video
रीवा में महिला से कोटेदार ने की अभद्रता

By

Published : Jan 14, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 9:30 PM IST

रीवा में महिला से कोटेदार ने की अभद्रता

रीवा। जिले के जवा थाना इलाके के कुठिला गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गल्ला लेने गई महिला ने कोटेदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है. इस मानले का वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, महिला से हाथापाई और अभद्रता की जा रही है. काफी झड़प हो रही है. घटना के समय मौके पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे. जिन्होंने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया. मामले पर पीड़िता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है.

कोटेदार ने की महिला के साथ अभद्रता: जानकारी के मुताबिक, कुठिला गांव की रहने वाली महिला शुक्रवार की दोपहर उचित मूल्य दुकान में अनाज लेने के लिए गई थी. तभी किसी बात को लेकर सेल्समैन ने महिला के साथ अभद्रता की और अचानक ही अपने साथी के साथ मिलकर वह महिला के साथ हाथापाई करने लगा. इस बीच आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया और महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. कोटेदार के द्वारा महिला के साथ की जा रही झूमझटकी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

महिला ने सरपंच के कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल तो हुआ बवाल, गुर्गों ने शिकायतकर्ता के घर पर किया तांडव

महिला की शिकायत पर एससीएसटी के तहत दर्ज हुआ मामला:मामले को लेकर जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह ने बताया की कोटेदार के द्वारा महिला के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कोटेदार के खिलाफ एससीएसटी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. साथ ही जांच की जा रही है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एएसपी की दलील:कोटेदार के द्वारा महिला के साथ की गई अभद्रता के मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि, जवा थाना क्षेत्र स्थित कुठला गांव के कोटेदार गजेंद्र ऊर्फ कल्लू पटेल की दुकान पर महिला गल्ला लेने पहुंची थी. सेल्समैन ने महिला का राशनकार्ड आपने पास रख लिया था. जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी हुई और कोटेदार ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच की. घटना की सूचना पर जवा थाने में अपराध पंजीबद्ध करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा कोटेदार के खिलाफ एट्रोसीटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details